करवा चौथ

   -- मृगेन्द्र कुमार श्रीवास्तव"तन्हा"सजना है मुझे आज ,सजना के लिए सखी,सज सज सजना को,खूब लुभाऊॅगी मैं ।आज कलानाथ को भी,सोलह सिंगार कर ,प्राणनाथ के लिए ही ,खूब लजाऊंगी मैं ।एक नहीं पूरे सात ,जन्म का मेरा साथ,पतिव्रत धर्म यूं ही,खूब निभाऊंगी मैं।नतमाथ ,कलानाथ,प्राणनाथ रहें साथ,आज जोड़ दोनों हाथ ,खूब मनाऊंगी मैं।। *सृजन*मृगेन्द्र कुमार श्रीवास्तव"तन्हा"शहडोल … Continue reading करवा चौथ

मैंने किया उपवास

                 ---- अलका जैनमैंने किया उपवास करवा चौथ पर सखियोंचंदा का किया इंतजार बैचैनी से सखियोंजब छलनी से करने लगी दीदार साजन कामेरे खाते-पीते घर के साजन आधे अधूरे दिखेमोटे ताजे साजन न समाये छलनी में दय्याकैसे उपवास करवा चौथ का छोड़ूं सखियोंकोई हलवाई का झारा ले आओ जल्द सेभूखी प्यासी में न हो जाऊं … Continue reading मैंने किया उपवास

करवा चौथ

---- डॉ वसुधा पु कामत दिल में बसा है तू, मेरा चांद बनकर, कहती हूं आसमानी, प्यारे से चांद से, देख हे!चांद...., आज मैंने सिंदूर, ओढा है मेरे चांद के, लंबी साथ के लिए, मेंहदी लगायी है..... उसके जीवन मे, प्यारे प्यारे रंग भरने, मेरे हाथों के लाल, रंग से मैं लाल हो जाऊं, लाल … Continue reading करवा चौथ

करवा चौथ

                  ---- सुभाष अरोड़ाकरवा चौथ की खुशियों कोमन में आबाद करना,बीते हुए जितने भी कल थेमत उनको याद करना।आंखों में बसे प्रियतम का दिया,होंठों पे रहे प्रियतम का जियाहंसता रसता यह जीवन हैउमंगों का विश्वास रखना।करवा चौथ की---------चंदा देखेगा चंदा कोचंदा देखेगा प्रियतम कोमस्ती का इक आलम होगामौसम हंस कर शामिल होगाचेहरे की हर खुशी … Continue reading करवा चौथ

हे प्रियतमा

                   --- दर्शना सुभाष पाहवाहे प्रियतमातुम तो होचांद निशदिन,कभी न रहनापड़े मुझेतुम बिन,तुम तो रोज़करती मेरेलिए लंबी उम्रकी प्रार्थना,मेरे स्वास्थ्य केलिए प्रभु सेकरती याचना,आज करवा चौथहै याद मुझे तुमकैसे मिली,बस मैं यहीचाहुं तुम रहोसदा खिली खिली। दर्शना सुभाष पाहवा

करवा चौथ का व्रत

                  ---- सभाचंद यादवबोली एक सुहागिन भोलीथी मिठास नजरों में घोलीकिया व्रत चौथ का उस नेफिर छम छम आँगन में डोली सुनी कथा कहानी दिन मेंसाजन बनी दिवानी दिन मेंखांड बने करवे जो खाकरबोली मधुर जुबानी दिन में थे किये चाँद के दर्शन नाथमाँगी मन्नत मालिक साथछलनी थी आँखों के आगेमांग रही साजन का हाथ … Continue reading करवा चौथ का व्रत

करवा चौथ

     ----- डॉ इन्दिरा गुप्ता "यथार्थ"सुघड़ सुमंगलम शगुन कारहे सुहाग अखण्डचन्दा वर से झोली भर देरहे साजन हरदम संग ॥सुख सुहाग सी लाली सोहेमैह्दी रंगी हथेली होपाँव महावर राचे साजननार सजी अलबेली हो ॥रुनक झुनक चुड्लो बाजेचूनर मोहरा वाली होसाजन मेरे जब  निरकेचेहरे छाई लाली हो ॥नैन झुके पर देखू उनकोसाथ सदा साजन का होहर चौथ … Continue reading करवा चौथ

आओ चांद का दीदार करें

                      --- रिंपी चतुर्वेदी पांडेआओ चांद का दीदार करें इस चांद का दीदार करेंसुंदर इस घटा की छाई हुई घनघोर हवा से आओ हम कैसे इस चांद का दीदार करेंचाहत है छोटी सी आशा है बड़ी हमारीकैसे अब हम इस चांद का दीदार करेंना दिख रहा है हमको ना छुप रहा है हमसे दिन भर … Continue reading आओ चांद का दीदार करें