#अस्मिता प्रखर

🌹🌹होली का पहला रंग वीर जवानों को समर्पित🌹🌹 होली का पहला रंग उन भारत मां के वीर जवानों को समर्पितजिनके कारण हम सब अपने घर-परिवारों के साथ हैं।हमारी सुरक्षा तथा देश की सहादत के लिए जो सरहद पर तैनात हैं।अपना घर-बार सब छोड़कर कर रहे देश की हिफाजत हैं।ऐसे वीर जवानों को होली शत्-शत् वंदन-अभिवंदन … Continue reading #अस्मिता प्रखर

#चंचल हरेंद्र वशिष्ट,

: शहीदी दिवस :🙏🙏🙏 शहीदों को शत-शत नमन प्रेम नहीं हम तो सम्मान लिखेंगे!देश के वीरों का हिंदुस्तान लिखेंगे!फाँसी का फंदा चूमना है नहीं आसानऐसे शहीदों का बलिदान लिखेंगे!भूल न जाएँ कहीं हम ये शहादतयह दिन क्रांतिकारियों के नाम लिखेंगे!इनके देशप्रेम का सानी नहीं कोईइन्हें राष्ट्र की हम सच्ची संतान लिखेंगे!माँ भारती को सर्वस्व करते … Continue reading #चंचल हरेंद्र वशिष्ट,

#नदीम खान

💐 एक कविता शहीदों के नाम 💐 आंखो में वो आंसू नहीं,कुछ ख्वाब संजोया करते थे ।वतन की हिफाज़त के खातिर,खूनी आंसू रोया करते थे।।इस मुल्क़ के दीवाने थे वह,रगों में उबाल खानदानी थे।जिसने सब कुछ लुटा दिया अपना,वह वीर शहीद बलिदानी थे।। अंगारों पर चलकर जिसने,एक नई राह बनाई थी।उन मतवाले शेरों ने कसम,आजादी … Continue reading #नदीम खान

मीनू सरदाना

वह सैनिक है एक दिन कक्षा में एक बच्चे ने पूछा , मैम सैनिक कौन होते है ? कुछ देर सोचने के बाद मैने उसे उत्तर दिया कल बताउँगी|मैने उन्हे बतायाजो जम्मू -कश्मीर से कन्याकुमारी तक,लद्दाख- सियाचिन तक बर्फीली घाटियों में जोबिन पालक झपकाए हमारी हिफाजत में मशगूल रहते हैंवह सैनिक है |जो कभी राजस्थान … Continue reading मीनू सरदाना

नेता सुभाष

♂ भास्कर सिंह माणिक ♂नेता सुभाष आज चाहिए देश को,फिर से नया सुभाष।आतंक मिट जाएगा,होता है आभास।। दूजा नेता है कहां,नेता एक सुभाष।खून हमें दे दीजिए ,पूरन होगी आस।। सुभाष सम नेता कहां,अभिनेता हैं लोग।मान वतन का कीजिए,छोड़िए बंधु ढ़ोग।। आजाद हिंद फौज को,सबने किया सलाम।अंग्रेजी शासन हिला,सुन सुभाष का नाम।। देख गुलामी रो पड़ा,नेता … Continue reading नेता सुभाष

जयंती सुभाष चन्द्र बोस

मो.9981714828अनिल कुमार राठौर सृजन जी सारागांंव छत्तीसगढ़ 49568611वींनवकृतिसाहित्य सृजन मंचआडियो प्रतियोगिता कार्यक्रमदि23/01/21शनिप्रतिभागी क्रमांक 14वि कविताविषय क्रांतिकारी स्वतंत्रतासेनानीशीर्षक जयंती सुभाष चन्द्र बोस===============..==== "जय हिन्द का‌ नारा है, तेरा ही सहारा है।।""तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा।"गुंजायमान हो रहा है आज भी,गगन में,अशांत हो रहा है आज हमारा हिंद,वीर सपूतों की आवश्यकता है आज भी … Continue reading जयंती सुभाष चन्द्र बोस

नेता जी

✅ओम प्रकाश खरे✅भारतीय आजादी के,जननायक थे नेता जी।तन से,मन से और वचन से,दृढ़प्रतिज्ञ थे नेता जी।। गांधी-नेहरू की टक्कर में,तनिक न कम थे नेता जी।पराक्रमी थे,वीर साहसी,अपने प्यारे नेता जी।। प्रेरित करते रहे सभी को,आगे बढ़ते  नेता जी।आजादी दिलवायें गे हम,रक्त मांगते नेता जी।। फौज बना आजाद हिन्द की,चलते आगे  नेता जी ।अपनी धुन के … Continue reading नेता जी

भगत सिंह

{{ रामबाबू शर्मा,राजस्थानी }}        दादी का था राज दुलारा,        'भागो वाला' वो कहलाया।        पिता,चाचा जेल से आये,        अपना जन्मदिन सफल बनाया।।         माँ भारती के अमर सपूत,        भगतसिंह देशभक्त मतवाले।        आओ सब मन से नमन करें,        आन-बान पर मिटने वाले।।         हुंकार भरी जब सवतंत्रता की,        अंग्रेजी हुकूमत घबराई।        अपनेपन की अलख जगाकर,        अंगरेजों की … Continue reading भगत सिंह

जन्म दिन

■ अनिल कुमार राठौर सृजन ■राम महोम्मद सिंह आजाद बने देश के खातिर,बलिदान हुआ देश के खातिर,दिल में प्रतिशोध जगा देश के खातिर,ऐसे महान सैनानी और क्रांतिकारी पैदा हुए पंजाब केबंगलुरू जिले के ग्राम सुनाम में आप अवतरित हुए,26दिस.1899 के दिन को हुआ,आप के पिता सरदार जेहाद सिंह जम्मूऔर माता रहीं हैं नारायण कौर,शेर सिंह … Continue reading जन्म दिन

कहता है फौजी

◆◆◆ डा. वसुधा पु. कामत ◆◆◆कहता है फौजी,देख माँ मैं तो यहाँ मजे हूँ,देश की रक्षा करता हूँ,अंगारे उगलता हूँछुप छुपकर दुश्मनों की,हर बात की खबर लेता हूँ,यहाँ पे मेरा बचपन दिखता है,बस थक जाऊँ तो,आंखे बंद कर तेरी लोरी याद करता हूं,तेरी मीठी थपकी को याद करत,वसुंधरा की गोदी में,आराम से सो जाता हूँ,जब … Continue reading कहता है फौजी