निर्मल जैन ‘नीर’ के हाइकु

            ---- निर्मल जैन 'नीर'           हाइकुअद्भुत रूप~माता ब्रह्मचारिणीशक्ति स्वरूप●तपश्चारिणी~हे!जगत कल्याणीब्रह्मचारिणी●प्रभु शरण~निर्जल निराहारशिव अर्पण●शक्तिधारिणी~त्याग तप वैराग्यसिद्धिधारिणी●तू सुख कर्ता~सकल जगत कीतू दुःख हर्ता●---------------------------निर्मल जैन 'नीर'ऋषभदेव/उदयपुरराजस्थान

नीर के हाइकु

#निर्मलजैननीरस्वतंत्रता दिवस....---------------------------अभिनन्दन~स्वतंत्रता दिवसअभिवन्दन•सबसे न्यारा~दुनिया के नक्शे पेतिरंगा प्यारा•गौरव गाथा~वीरों की रज कणझुकता माथा•कभी न झुके ~विकसित भारतकभी न रूके•मेरा वतन~फूलों का गुलदस्तामहके तन•एक ही मंत्रअखण्डित हो राष्ट्रये लोकतंत्र•देश महान~अद्भुत इतिहासहै अभिमान•---------------------------निर्मल जैन 'नीर'ऋषभदेव/उदयपुरराजस्थान कृष्ण जन्माष्टमी......---------------------------धरा मुस्काई~कृष्ण जनमाष्टमीबाजे बधाई•प्रभु की माया~कारागार में जन्मेंकृष्ण कन्हैया•नन्दकिशोर~ग्वाल बाल के संगमाखन चोर•वस्त्र चुराते~कान्हा गोपियों संगरास रचाते•धीर बंधाया~कृष्ण ने द्रोपदी काचीर … Continue reading नीर के हाइकु

हाइकु

--- #निर्मलजैननीर मित्रता/दोस्ती….. एक मिसाल~श्री कृष्ण सुदामा कीदोस्ती कमाल•लगा न मोल~सच्ची दोस्ती जग मेंहै अनमोल•पैसा है पास~हर मित्र हो जाताअपना खास•राह दिखाता~जब भटके मित्रसाथ निभाता•हाथों में हाथ~अनमोल खज़ानामित्रों का साथ• निर्मल जैन 'नीर' ऋषभदेव/उदयपुर #निर्मलजैननीर #हाइकु 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 जुदाई…. कैसी जुदाई~ग़मगीन माहौलफूटी रूलाई•याद सताये~जुदा हो के भी जुदानहीं हो पाये•तुमसे प्यार~ख़ूबसूरत यादेंहैं बेशुमार•नहीं मानता~बेपनाह है इश्क़दिल … Continue reading हाइकु

चरणों में…

--- निर्मल जैन 'नीर'हे ! प्रभुअपने चरणों मेंथोड़ी सीहमें जगह दे देतनावों सेभरी है जिंदगीथोड़ी सीहमें खुशियाँ दे देचारों तरफ़छाया है मौत कासन्नाटा यारोंदिलों-दिमाग मेंथोड़ा चैनऔर सुकून दे दे..!!! *******************     निर्मल जैन 'नीर'   ऋषभदेव/उदयपुर

तुलसीदास

-- निर्मल जैन 'नीर'रामबोलाबचपन से थेअनाथरामनाम का थाकेवल साथपत्नी के व्यंग्यबाणों सेआहत हो करउनके ज्ञानचक्षु खुल गये औररच डालारामचरितमानस परएक महाकाव्यऔर अमर कृति सेबन गए वोख़ुद एक इतिहासधन्य-धन्यमहाकवि तुलसीदास..!! *******************     निर्मल जैन 'नीर'   ऋषभदेव/उदयपुर

नव प्रभात

-- निर्मल 'नीर'नवप्रभातछाई है लालिमाहट गयातम•मधुरपंछी कलरवकलिया हैं महकीभौरों कागुँजन•बहतीसुगंधित पवनरोम-रोम पुलकितहर्षित हुआमन•पहाड़गिरता झरनाकल-कल निनादलहराती हुईफसलें•पूजाआरती अजानमानवता से मनुजक्यों बनाअनजान•*******************       निर्मल 'नीर'ऋषभदेव/उदयपुर

कारगिल शहीद

-- निर्मल जैन 'नीर'करतेहम सलामकारगिल शहीदों कोबलिदान हुएअनाम•ओढ़कर तिरंगासो गए जवानगूँजे गौरवगान•कोटिकरते वंदनअमर शहीदों कीपवित्र माटीचंदन•*******************     निर्मल जैन 'नीर'  ऋषभदेव/राजस्थान

प्रिय की प्रीत(हाइकु)

--- निर्मल जैन 'नीर'प्रिय की प्रीत~मन मन्दिर गूँजेमीठा-संगीत•छाई बहार~मदमाता सावनउमड़ा प्यार•उठी तरंग~नाचे मन मयूराछाई उमंग•मस्ती में झूले~साजन की प्रीत मेंजग को भूले•ओ मेरे मीत~कहाँ चले गये योंजगा के प्रीत•*******************     निर्मल जैन 'नीर'   ऋषभदेव/उदयपुर

हाइकु(सब तेरा है)

--- निर्मल जैन 'नीर'सब तेरा है~इस जग में कुछनही मेरा है•आज अंधेरा~उगा आशा का सूर्यहुआ  सवेरा•दुःखों ने घेरा~प्रभु की शरण मेंसुखों का डेरा•पूण्य ले कमा ~चार दिन चाँदनीआँसू न  बहा•ख़ुशी या गम~तुम्हारीआँखे कभीनही हो  नम•*******************    निर्मल जैन 'नीर'

मुलाक़ात

---- निर्मल जैन 'नीर'जबभी हमारीहो ये मुलाकातकरना प्यारीबात...............!!!•रखनाथोड़ा ध्यानबना रहे सदैवहमारा मानसम्मान............!!!•मनमें प्रीतदिल में गूँजेमधुर गीतसंगीत............!!!•कभीरूठे नहीएक दूजे कासाथ छूटेनही...............!!!•बनेएक मिसालकुछ कर जाएँदुनिया मेंकमाल...........!!!•*******************     निर्मल जैन 'नीर'