भाई दूज-गीत

                    —- मधु भूतड़ा
भाई दूज का त्यौहार
बहना भाई का प्यार
लाया खुशियां अपार
ओहो हो….

भैया मेरा प्यारा प्यारा
लागे सोणा सोणा
चांद के जैसाभाई
सुन्दर उसका
गोरा गोरा मुखड़ा
ऐसा प्रेम का संसार
रहे अमर ये ही प्यार
लाया खुशियां अपार
ओहो हो….

सजा के थाली हाथों में
लाई प्यारी बहना
अधरों पर मुस्कान दिल में
गाए प्रेम तराना
पारिवारिक सूत्र धार
बलैया शत् शत् बारंबार
आए खुशियां अपार
ओहो हो….

भाई के मन मस्तक पर
तिलक लगाए बहना
रोली अक्षत चंदन से
मन से करे वो कामना
दुआए देती हर बार
लंबी आयु का उपहार
आए खुशियां अपार
ओहो हो…

मन में बहती स्नेह की गंगा
अंखियों में है अश्रु
सीना ताने सीमा पर
वारी उन पर जाऊँ
रिश्तों की है ये सौगात
माता कहे यही बात
आए खुशियां अपार
ओहो हो…

भाई दूज का त्यौहार
बहना भाई का प्यार
लाया खुशियां अपार
ओहो हो…

*भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!!!*

*मधु भूतड़ा*
*गुलाबी नगरी जयपुर से*

#ekpehalbymadhubhutra

Leave a comment