दीप का महत्व

◆◆◆रमा बहेड◆◆◆
सकारात्मकता का होता वास,
जहां होता दीप का प्रकाश,
दीपक करता तम का नाश,
जगाता मन में नया विश्वास,
आओ खुशियों के दीप जलाए,
अपने पराए का भेद मिटाए,
जीवन में जब अंधकार छा जाए,
मन में आशा के दीप जलाएं,
अंधकार मिटाता दीपक हमको यह सिखलाता   है,
असफलता को बाधा ना मानो ,
आगे बढ़ते जाना है,
कर परिश्रम अपनी क्षमता के बल ,
सफलता को पाना है,
दीपक की कतार यह हमको सिखलाती है,
एक हो जाएं तो बाधा हर ली जाती है,
  तम को चीरता प्रकाश ये सिखलाता , अपना जीवन दूजों के सेवा में जो लगाता,
वही जग में पूजा जाता,
घी के दीपक में क्षमता रोगाणु कम करने की,
प्रदूषण कम कर के वातावरण को शुद्ध बनाने की,
जगमगाते दीपक सम गर अपना जीवन जगमगाना चाहो ,
तो घर-घर ज्ञान का दीप जलाओ,
घर-घर ज्ञान का दीप जलाओ ।
********
रमा बहेड
हैदराबाद तेलंगाना राज्य

Leave a comment