विकास रोहिल्ला

जन्माष्टमी स्पेशल श्री कृष्ण भजन …………
तर्ज :- अंजनी का लाला बड़ा मतवाला हरियाणवी मटका धून

यशोदा का लाला बड़ा मतवाला -2 !
माखन चोरी कर खाये रे, मेरा नंद का दुलारा -4 !!

एक दिन देखा मैने गोकुल पुरी में -2 ,
गोकुल पुरी में श्यामा गोकुल पुरी में,
प्रेम की लगन लगाये रे, मेरा नंद का दुलारा -2 !
माखन चोरी कर खाये रे, मेरा नंद की दुलारा -2 !!

एक दिन देखा मैने यमुना के तट पे -2 ,
यमुना के तट पे श्यामा यमुना के तट पे,
(वो तो) बंसी मधुर बजाये रे, मेरा नंद का दुलारा -2 !
माखन चोरी कर खाये रे, मेरा नंद का दुलारा -2 !!

एक दिन देखा मैने बृज के वन में -2 ,
बृज के वन में श्यामा बृज के वन में,
राधा संग रास रचाये रे, मेरा नंद का दुलारा -2 !!
माखन चोरी कर खाये रे, मेरा नंद का दुलारा -2 !!

एक दिन देखा मैने वृंदावन गली में -2 ,
वृंदावन गली में श्यामा वृंदावन गली में,
गोपियो संग मुस्काऐं रे, मेरा नंद का दुलारा -2 !!
माखन चोरी कर खाये रे, मेरा नंद का दुलारा -2 !!

यशोदा का लाला बड़ा मतवाला -2 !
विकास भी भजन सुनाये रे, मेरा नंद का दुलारा -2 !!

विकास रोहिल्ला, रोहतक ✍🏻©

Leave a comment