हाइकु(हौसला)

--- निर्मल जैन 'नीर:रख हौसला~तू आगे बढ़ने का हौसला.......*******************रख हौसला~तू आगे बढ़ने काकर फैसला•स्वप्न से प्रीत~ले हिम्मत से काममिलेगी जीत•न हो उदास~एक दिन होगी येमंजिल पास•थकना मत~जीवन अग्निपथरूकना मत•बढ़ता चल~नित नये सपनेगढ़ता चल•*******************     निर्मल जैन'नीर'  ऋषभदेव /उदयपुरकर फैसला•स्वप्न से प्रीत~ले हिम्मत से काममिलेगी जीत•न हो उदास~एक दिन होगी येमंजिल पास•थकना मत~जीवन अग्निपथरूकना मत•बढ़ता चल~नित नये … Continue reading हाइकु(हौसला)

ख़ामोश लब(हाइकु)

---निर्मल जैन नीरउठा तूफ़ान~दिल में फिर मचाहै घमासान•किसे बताये~मरघट सी शांतिकिसे सुनाये•घाव गहरा~ख़ामोश हैं ये लबलगा पहरा•नैनों में 'नीर'~कश्ती हो तूफ़ान मेंधरना  धीर•हौसला रख~तूफ़ान में जीत कातू स्वाद चख•*******************      निर्मल जैन 'नीर'

सौम्य/सरल(हाइकु)

--- निर्मल जैन 'नीर'सौम्य चेहरा~वक्त के हाथों बनाआज मोहरा•कभी शालीन~संगति का असरकभी कुलीन•बदला दौर~क्यों भूले विनम्रताकरना गौर•जो हैं सहज~भीतर ही भीतरवो असहज•बड़ा दुर्लभ~सरल सा व्यक्तित्वकहाँ सुलभ•*******************    निर्मल जैन 'नीर'

हाइकु

---निर्मल जैन 'नीर' कैसा दस्तूर….. कैसा दस्तूर~आगे बढ़ाया जिसेवो कोसों दूर•यही कायदा~स्वार्थी इंसान देखेंसिर्फ़ फायदा•बना उसूल~निःस्वार्थ सेवा भावकभी न भूल•एक नियम~सदैव मुस्कुरानाख़ुशी या गम•बदला दौर~बदली परम्पराओर न छोर• निर्मल जैन 'नीर' ऋषभदेव/राजस्थान

हाइकु(गुरु पूर्णिमा)

--- निर्मल जैन 'नीर'प्रातः वंदन~गुरू चरण रजमाथ चंदन•गुरू पूर्णिमा~फैला ज्ञान प्रकाशहटी कालिमा•गुरू महान~ब्रह्मा विष्णु महेशकरें बखान•भक्ति प्रदाता~गुरू हैं रिद्धि सिद्धिशक्ति के दाता•गुरू संस्कार~शिष्यों पर लुटातेनिःश्छल प्यार•राह दिखाते~वो जीवन का सच्चापाठ पढ़ाते•करो सम्मान~जगत में गुरू काऊँचा है स्थान•*******************      निर्मल जैन 'नीर'   ऋषभदेव/राजस्थान