रमा बहेड

कृष्ण भजन


गोपाल नंद का लाल भक्त हितकारी ,
मैं आया शरण तिहारी।।
किस नाम से तुझे बुलाए,
तुझे कौन सा भोग लगाएं, बतलाओ मुरली धारी
।। मैं आया शरण तिहारी।।
कलाकंद में कृष्ण कन्हैया
गुजिया में गोवर्धन गिरधारी
।। मैं ।।
जलेबी में जगन्नाथ तुम चमचम में चक्र सुदर्शन धारी ।।में ।।
श्रीखंड में श्रीनाथजी मिश्री में मोहन मदन मुरारी।। मैं।।
लाडू में बने लड्डू गोपाल तुम बर्फी में हो बनवारी ।।मैं ।।
पेड़े में परमेश्वर हो तुम रबड़ी में रास बिहारी
।।मैं
आया शरण तिहारी ,गोपाल नंद का लाला भक्त हितकारी में आया शरण तिहारी।।


नाम _रमा बहेड हैदराबाद तेलंगाना राज्य

Leave a comment