जुगल किशोर पुरोहित

हिन्दी हिन्द की शान
—————————-

हिन्दी हिन्द की शान है
हिन्दी भाषा सहज सुलभ है।
हिन्दी है पहचान हमारी
हिन्दी को हम सब अपनाए
भारत माँ की शान बढा़ए।

हिन्दी है संचार की भाषा
हिन्दी है संगीत की भाषा
हिन्दी है हर आम की भाषा
सबसे सरल सुगम है भाषा ।।

हिन्दी को नित मान मिले
हिन्दी है संविधान की भाषा
हिन्दी को सम्मान मिले
राष्ट्र भाषा बनी हमारी
हिन्दी सबसे प्यारी न्यारी ।

हिन्दी दिवस को हम सब
मिलकर आओ करे फिर
यही प्रतिज्ञा हिन्दी को सब
मिल स्वीकारें ।।

जन जन की भाषा हो
हिन्दी शिक्षा की भाषा हो
हिन्दी,राज काज भी हो
हिन्दी में ।

गीत भजन भी हो हिन्दी में
वचन प्रवचन भी हो हिन्दी में
अपने घर में हिन्दी बोले
भाषण हो या हो गीत भजन
भी हिन्दी भाषा में अति सुन्दर
लगते है हम सबको प्यारे ।

आओ हिन्दी दिवस मनाए
भारत माँ की शान बढा़ए
हिन्दी ही है मान सृजन का
हिन्दी ही अधिका़र हमारा ।।

जुगल किशोर पुरोहित, बीकानेर राजस्थान ( यह मेरी स्वरचित रचना है।)

Leave a comment