#राजकुमारअरोड़ागाईड

💐 आज का रँग-गाइड के सँग 💐
😫😠😅🤪😩😠😅🤪😜
जिन्दगी ने सवालात बदल डाले…वक्त
ने हालात बदल डाले…हम तो आज भी
वही हैं…बस लोगों ने अपने ख़्यालात
बदल डाले…!!!
व्हाट्सएप का सबसे बड़ा फायदा ये है
कि बहुत सारी औरतें आपस में बात
करती हैं फिर भी आवाज़ नहीं होती…!
इतना तो बगुला भी…मछली पकड़ने के लिये
चोंच नहीं निकालता होगा…जितना ये लड़कियाँ
आजकल,सेल्फी लेने के समय होंठ निकालती हैं!
दोस्त की शादी नहीं हो रही थी…फिर मैनें
उसकी कपड़े धोने,बर्तन माँजने,झाड़ू पोचे
करने की तस्वीरें एक दिन shadi.com.पर
डाली!तबकहीं जा कर रिश्ते आने शुरू हुए!
बूढ़े नहीं वरिष्ठ बनो-बुढ़ापा तो…अन्य लोगों का
आधार ढूंढता है…वरिष्ठता…लोगों को आधार
देती है…बुढ़ापा छुपाने का मन करता…वरिष्ठता
उजागर करने का…बुढ़ापा अहंकारी…वरिष्ठता
अनुभवसम्पन्न,विनम्र व सयंमशील…बुढ़ापा…नई
पीढ़ी के विचारों से छेड़छाड़…वरिष्ठता…युवा पीढ़ी
को बदलते वक्त के साथ जीने की छूट…बुढ़ापा…
हमारे ज़माने में ऐसा था की रट…वरिष्ठता…बदलते
समय से अपना नाता जोड़ती व अपनाती…बुढ़ापा
नई पीढ़ी पर राय थोपता…वरिष्ठता…तरुण पीढ़ी की
राय समझने का प्रयास…बुढ़ापा…जीवन की शाम में
अपना अन्त ढूंढता…वरिष्ठता…जीवन की शाम में भी
नये सवेरे की इंतज़ार व युवाओं की स्फूर्ति से प्रेरित
बस इसी अंतर को गम्भीरता से समझ लीजिये जीवन
का पूर्ण आनन्द,उम्र कोई भी हो… सदा फूल की तरह
खिलें…उमंग उत्साह में रह…दूसरों के लिये बनें…प्रेरणा!
अगर ये तय है…कि जो दिया है…वो लौट के
आयेगा…तो क्यूँ न…सिर्फ खुशियाँ और दुआयें
ही दी जायें…!!!
काम ऐसे करो कि लोग आपको…किसी दूसरे
काम के लिये बोलें ही नहीं…!!!
सबसे ज्यादा बेइज़्ज़ती तब भी होती है जब आप
भीड़ से भरी दुकान पर कुछ ले रहे हों और बच्चे
ज़ोर से बोल दें-पापा ये मत लो,मम्मी डाँटेगी…!!!
बेटा,जब मैं तुम्हारी उम्र का था,उस समय महंगाई ज्यादा
नहीं थी,मैं 50 रुपये में हफ्ते भर का राशन ले आया करता
था,पिता के ये कहने पर ज़वाब मिला-जरूर ले आते होंगे
पापा उन दिनों सी सी टी वी कैमरे नहीं होते थे न…!!!
दूल्हा विदाई के समय तब घबरा गया जब उसकी
सास ने रोते हुए उससे कहा-बेटा अपना ख्याल
रखना और हो सके तो हमें माफ कर देना…!
ये कैसी फोटो खींची है तुमने,पीछे कुत्ता भी आ गया
-पति के ये कहने पर पत्नी जी मन्द मन्द मुस्कान से
बोलीं-हाँ,तो क्या हो गया!फोटो के साथ कैप्शन लगा
देना,आगे वाला मैँ हूँ…!!!
आप को किसी न्यूरोलॉजिस्ट को दिखाना
पड़ेगा,आपको दिमाग वाले डॉक्टर की
जरूरत है!-जांच के बाद डॉक्टर ने कहा!
मैँ तो यो सोच कर आया था,डॉक्टर साहब
आपके पास दिमाग होगा…!
लड़की का पिता भागा भागा इवेंट मैनेजर के पास
गया और घबराते हुए बोला-अरे..ओ भाई, मूँग का
हलवा तो धड़ल्ले से ले रहे हैं लोग और मावे की गर्म
रबड़ी ज्यों की त्यों पड़ी है…हलवा खत्म हो गया तो
मेरी इज़्जत रबड़ी में मिल जायेगी! वो बोला-अरे,
आप चिंता न करें,अभी कुछ करता हूँ,उसने अपना
वाकी टॉकी निकाला और बोला-पूजा,ऐसा करो,मूँग
के हलवे से पूनम को हटा कर रबड़ी पर खड़ी कर दो
और हलवे पर सोहनलाल को लगा दो! फिर वो सेठ
जी से बोला-निश्चिंत रहिये आप,अब रबड़ी ही ज्यादा
उठेगी…!!!
मैं ऐसे लड़के से शादी करूँगी,जिसका कारोबार
ऊँचा हो!-लड़की के ये कहने पर लड़का-फिर तो
मैँ,आपके लिये बिल्कुल ही सही हूं,मेरी पहाड़ पर
नाई की दुकान है!
एक नौजवान डॉक्टर भावुक हो,अपनी प्रेमिका से कह
रहा था-तुम्हारे नयनों में तो जीवन ज्योति है,मस्ती का
टॉनिक है,तुम्हारे सामीप्य से तो ऐसा महसूस होता है
कि अन्तिम साँस लेने वाले को ऑक्सीजन का भण्डार
मिल गया हो,तुम्हारे गदराये जिस्म में क्लोरोफार्म जैसी
मदहोशी है……तुम …तुम…इतना सुन वो बोली-बस,बस
बन्द करो ये बकवास,मैं तुम्हारी प्रेमिका हूं या डिस्पेंसरी!
जिन्दगी के हाथ तो नहीं होते…लेकिन कभी कभी
वो ऐसा थप्पड़ मारती है…जो पूरी उम्र याद रहता है!
टेंशन की इतनी आदत हो गई,कभी कुछ भी न हो रहा
हो,तो इस बात की टेँशन हो जाती है,सब कुछ ठीक
कैसे चल रहा है….???
पति और पतंग एक जैसे होते हैं,थोड़ी सी ढील
छोड़ो…पड़ोसन की छत पर पहुँच जाते हैं…!!!
बचपन में मेरी इच्छा थी,कोई मुझे मिले,जिसे पा कर
मैँ,सब कुछ भूल जाऊँ…फिर मुझे ये मोबाइल मिला…!
😫😠🥺😜🥲🤪😅😐😩🥲🤪🤓😜
मुस्करा कर दर्द को सहना क्या सीख लिया…सब
ने यही सोच लिया…हमें तकलीफ़ ही नहीं होती..!

Leave a comment